Vida V1 Electric Scooter: इंडियन मार्केट में बड़ी तेजी से इलेक्ट्रिक वाहन की डिमांड देखी जा रहीं है. इसी बीच ज्यादातर सभी ऑटो कंपनियां. यानी सभी टू व्हीलर निर्माता स्कूटर कंपनियां. अपने अपने इलेक्ट्रिक वाहन मार्केट में उतारने की तैयारी कर रहीं है.
बढ़ते पेट्रोल के दाम को देखते हुए. और अपने बजट को देख के काम खर्च वाले स्कूटर. लेना का ग्राहक अब सोच रहे है. ऐसे में काम कीमत ने बेस्ट वाहन इलेक्ट्रिक स्कूटर ही है. अगर आप भी कम खर्च वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने की प्लानिंग कर रहें है. तो आपके लिए क्रेजी लुक वाला. हीरो का Vida V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर एक दम बेस्ट रहने वाला है.
इंडियन मार्केट के इस स्कूटर की डिमांड काफी है. खास बात ये है की इस स्कूटर को आप रोजाना बहुत कम खर्च पर चला सकते है. आपको बता दें Vida V1 को कंपनी द्वारा. दो अलग अलग वेरिएंट में पेश किया गया है. पहला वेरिएंट Vida V1 Pro. और दूसरा वेरिएंट Vida V1 Plus. आइए आपको इस खबर में विस्तार से बताते है. इन दोनों वेरिएंट में मिलने वाले फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में.
Vida V1 Electric Scooter Features
Vida V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स की बात करें तो. इस स्कूटर को आप फुल चार्ज कर के. लगभग 160km का सफर तय कर सकते हैं. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के टॉप स्पीड की बात करें तो. इसमें आपको 80 किलो मीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलेगी.
Vida V1 Electric Scooter के मोटर की बात करें तो. इसमें आपको 3.94 kwh की दमदार और पावरफुल बैटरी दी गई है. वहीं इस स्कूटर की मोटर की पावर 6000 है.
Vida V1 Electric Scooter Price
Vida V1 Electric Scooter के दोनों वेरिएंट की कीमत अलग अलग है.
Vida V1 Pro Electric Scooter की शुरुवाती कीमत भारतीय बाजार में. 1,28,000 रुपए से शुरू लेकर 1,39,000 रुपए है.
Vida V1 Plus Electric Scooter की कीमत की बात करें तो. इसकी कीमत 1.39 लाख रुपए है. लेकिन अगर आपके पास दोनों वेरिएंट को खरीदने का पूरा बजट नहीं है. तो आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को हर महीने की मात्र 3873 रुपए की मंथली ईएमआई दे कर खरीद सकते है.