Ration Card List 2023 : केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना National Food Security Act (NFSA) के तहत गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले भारतीय नागरिकों के राशन कार्ड बनाए जा रहे हैं। खाद्य विभाग इस योजना के तहत सभी राशन कार्ड धारकों को एनएफएसए के अन्तर्गत नाम मात्र की राशि लेकर राशन का सामान दिया जा रहा है और उन्हें सरकार द्वारा दिए जाने वाले अन्य कई लाभ भी दिए जा रहे हैं। ऐसे में यदि आप भी जानना चाहते हैं कि क्या आपका नाम new nfsa ration card में है? यदि हां, तो यहां दिए गए कुछ बहुत ही आसान सी स्टेप्स को फॉलो कर आप भी अपना नाम nfsa.gov.in ration card list online check में देख सकते हैं।
Step-By-Step जानिए कि किस तरह Ration Card List में अपना नाम चेक करते है। यह बहुत ही आसान है और आप अपने घर बैठे-बैठे भी ऐसा कर सकते हैं।
राशन कार्ड की लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें (nfsa.gov.in Ration Card List Check Kaise Kare)
सबसे पहले राशन कार्ड योजना की आधिकारिक वेबसाइट nfsa.gov.in ओपन कीजिए। यहां पर अपने राज्य का नाम चुनें, इसके बाद अपने जिला, एरिया और राशन दुकान का नाम चुनें। वहां पर आपको nfsa.gov.in Ration Card List दिखाई देगी और इसमें आप अपना नाम देख सकेंगे।
यह पूरा प्रोसेस डिटेल में इस प्रकार है
Step 1 – सबसे पहले राशन कार्ड की योजना की आधिकारिक वेबसाइट nfsa.gov.in ओपन कीजिये।
Step 2 – यहां होम पेज पर ही दिए गए Ration Cards विकल्प को चुनें। इसके बाद Ration Card Details On State Portals ऑप्शन को चुनें।
Step 3 – यहां पर अपने राज्य (State), जिला (District) और अपने एरिया (Aria) का नाम सलेक्ट करें।
Step 4 – यहां पर अंत में अपनी राशन दुकान (FPS) का नाम सलेक्ट करें। इस तरह आपको उस एरिया में जितनी भी सरकारी राशन की दुकानें होंगी, वो सभी दिखाई देंगी। यहां पर आप अपनी राशन दुकान का नाम सलेक्ट करें।
Step 5 – यहां पर आप जैसे ही अपनी राशन की दुकान (FPS) का नाम सलेक्ट करेंगे, स्क्रीन पर उस राशन दुकान से संबंधित सभी राशन कार्ड धारकों के नाम दिखने लगेंगे। यहां पर आप राशन कार्ड धारक का नाम, पिता/पति का नाम एवं पता दिखाई देगा।
इस तरह आपने देखा कि किस तरह आप अपने एरिया की राशन की दुकान पर आपका नाम है या नहीं, इसे ऑनलाइन देख सकते हैं। इसके लिए आपको किसी साइबर कैफे जाने की जरूरत नहीं है। यदि आपको यहां लिस्ट में अपना नाम नहीं दिखाई दे तो आप राशन कार्ड में करेक्शन करवा कर अपना नाम जुड़वा सकते हैं या फिर नया Ration Card बनवा सकते हैं।