How to sell coins notes 2022: यदि आप के पास भी आज से लगभग 10 वर्ष पहले तक के नोट और सिक्के हैं तो आप निश्चित रूप से किसी लखपति-करोड़पति से कम नहीं है। दरअसल इन दिनों अचानक ही लोगों में पुराने नोट और सिक्कों को खरीदने की होड़ सी लग गई है, जिनके पास थोड़ा भी पैसा है वो मुहंमांगी कीमत देकर पुराने सिक्के और नोट खरीदना चाहते हैं। ऐसे में बहुत से लोग न केवल खुद के पास पड़े बल्कि दूसरों से भी मांग-मांग कर पुराने सिक्के और नोट एकत्रित कर उन्हें बेच रहे हैं और बिना कुछ किए मोटा मुनाफा कमा रहे हैं।

यहां पर आप कुछ ऐसे ही सिक्कों और नोटों के बारे में जानेंगे जिन्हें आप मुंहमांगी कीमत पर बेच सकते हैं। यदि सरल और स्पष्ट शब्दों में कहा जाए तो ऐसे नोट जिन पर 786 का अंक हो या फिर जिन पर 11111, 22222, 33333, 44444, 55555, 66666, 77777, 88888, 99999 का अंक छपा हुआ हो, को दुर्लभ नोट माना जाता है। ऐसे नोट जिसके पास भी हों, वो ऐसे एक भी नोट को बेचकर लाखों रुपया तक कमा सकता है।

कैसे एकत्रित करें पुराने नोट और सिक्के (How to sell coins notes – earn money)

सबसे पहले तो खुद के घर में देखें, निश्चित रुप से आपको दो-चार नोट और सिक्के मिल ही जाएंगे जिन्हें आप बेच सकेंगे। इसके बाद अपने आस-पास की किराने की दुकान, रिश्तेदारों और दोस्तों से पुराने नोटों को मांगे, यदि वो आपको देने को तैयार हो जाते हैं तो आपके पास मोटा खजाना हो जाएगा जिसे आप बेच सकेंगे।

कौनसे नोटों पर होना चाहिए 786 का शुभ अंक

इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि नोट कितने का है, यदि ₹1, ₹5, ₹10, ₹20, ₹50 या ₹100 वाले नोट पर भी 786 का अंक हैं तो उसके बदले में आपको लाखों रुपया आसानी से मिल सकता है। ऊपर से वो नोट जितना पुराना होगा, उतनी ही ज्यादा उसकी कीमत मिलेगी।

कैसे बेच सकते हैं पुराने नोट (How to sell notes 2022)

अगर आपके पास पुराने नोट या सिक्के हैं तो आप उसे ऑनलाइन बेच सकते है। इसके लिए आपको Quikr, Olx, Facebook Market या इसी तरह की वेबसाइट्स पर अकाउंट बनाना होगा। ध्यान रखें कि यह अकाउंट सेलर अकाउंट होना चाहिए ताकि आप अपने चीज बेच सके। इसके बाद अपने पास मौजूद नोट और सिक्कों की दोनों तरफ से फोटोज लेकर उसे वेबसाइट पर अपलोड कर दें और बेचने के लिए लिस्ट कर दीजिए। जब भी कोई उन नोटों को खरीदने के लिए सर्च करेगा, तब उसे आपकी पोस्ट दिखाई देगी और वह आपसे संपर्क कर खरीद सकेगा।

क्या है आज तक की हाईऐस्ट वैल्यू (How to sell coins notes 2022 in india)

मीडिया रिपोर्ट्स पर भरोसा किया जाए तो ऐसे एक नोट की कीमत न्यूनतम 50,000 रुपए से स्टार्ट होकर 3 लाख रुपए तक हो सकती है। इसलिए अब आप अपने घर में मौजूद सभी नोटों को ध्यान से देखें और जब भी ऐसे नोट मिल जाएं तो उन्हें बेचने के लिए लिस्ट करवा दें।