Sharara Saree Styles: फैशन में कुछ न कुछ ट्रेंड चलता ही रहता है. बात अगर पलाज़ो सूट और शरारा सलवार कमीज की करें तो ये कोई नया नहीं है. नया ना होने के बावजूद भी लोगों का क्रेज़ इसको लेकर बिलकुल भी कम नहीं हुआ है. ऐसा इसलिए क्योंकि इस एक चीज़ से आप कई सारे नए नए लुक्स और फैशन को अपना सकते है. वैसे भी आपके पास शरारा कुर्ता या फिर पलाज़ो सूट तो होगा ही. वैसे भी कोई लड़की एक आउटफिट को 3 से 4 बार पहनने के बाद उसे पहनने की इच्छा खो देती है. अब ऐसे में आप प्लेन शरारा या फिर प्लाजो के साथ कुछ नया एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं जो आपको एक अलग लुक देगा.

बात अगर लेटेस्ट ट्रेंड्स और फैशन एक्सपेरिमेंट्स की करें तो लगभग सभी बॉलीवुड एक्ट्रेसेस और सुपरमॉडल्स शरारा साड़ी लुक्स में नजर आयी है. आप अगर मार्किट में जाएंगी तो आपको रेडीमेड शरार साड़ियां आसानी से दिख जाएंगी. ऐसे में आप शरारा को साड़ी के साथ पहन सकती है. लेकिन इसको स्टाइल करने से पहले आप इस बात को ध्यान रखें कि अगर आप शरारा साड़ी पहनने का प्लान कर रही हैं तो इसके साथ मैचिंग दुपट्टा होना बहुत जरुरी है.

Sharara saree styles

मान लीजिए अगर शरारा सिंपल है तो आप ब्लाउज और दुपट्टे पर फोकस कीजिए. इससे आपको एक हैवी लुक मिलेगा. आप ध्यान रखें की शरारा कुर्ते के साथ दुपट्टा कैरी करना बहुत जरूरी है. साथ ही आप कोशिश करें की आपका दुपट्टा थोड़ा हैवी होना चाहिए.

ऐसा होना चाहिए शरारा

आपकी जानकारी के लिए बता दे साड़ियां प्लेन कॉटन, जॉर्जेट या फिर सिल्क होनी चाहिए. लेकिन मान लीजिए अगर शरारा प्रिंटेड हो या फिर उस पर कोई हैवी वर्क हो तो तो दुपट्टा और ब्लाउज डिजाइन चुनते समय आप को थोड़ी सावधानी बरतनी होगी. मान लीजिए अगर आपका शरारा प्रिंटेड हो या उस पर किसी तरह का काम हो तो आप सॉलिड कलर के दुपट्टे को चुनें. साथ ही ऐसा ब्लाउज चूज करें जिसके टॉप पर हल्का सा कर्व हो.