नई दिल्ली: केंद्र सरकार देश में महंगाई कम करने के लिए कई कदम उठा रही है. RBI ने हाल ही में रेपो रेट में इजाफा किया था जिससे महंगाई को कंट्रोल किया जा सके. केंद्र सरकार ने पहले ही पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम की थी. अब सरकार की ओर से सोना और खाने के तेल पर बेस इम्पोर्ट प्राइस यानी एक्साइज ड्यूटी को घटा दिया गया है. बता दें सरकार दो हफ्तों में एक बार खाने के तेल, सोने और चांदी पर बेस इम्पोर्ट कीमतों में बदलाव करती है और कीमतों को टैक्स की राशि कैलकुलेट करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है जो इंपोर्टर को देनी होती है. बता दें भारत खाने के तेल और सोने की जरूरत को घरेलू बाजार में पूरा करने के लिए अधिकतर हिस्सा आयात के जरिए पूरा करता है.
कितनी कम हुई एक्साइज ड्यूटी
केंद्र सरकार ने सोने पर एक्साइज ड्यूटी की वैल्यू कम करके $557 प्रति 10 ग्राम से $550 प्रति 10 ग्राम कर दी है. बता दें सोना एक अंतर्राष्ट्रीय कमोडिटी है जिसकी वजह से इसकी कीमत अमेरिकी डॉलर में मौजूद है.
मुख्य शहरों में सोने-चांदी के भाव
सोने का भाव
हैदराबाद,केरल ,मुंबई और कोलकाता में 22 कैरेट सोने के रेट 46,850 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हैं. वहीं, नई दिल्ली, लखनऊ और जयपुर में 22 कैरेट सोने के रेट 47,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हैं.
चांदी के भाव
लखनऊ,जयपुर, अहमदाबाद, मुंबई, दिल्ली, पुणे और बड़ौदा में चांदी के रेट 57,400 रुपये प्रति किलो पर हैं.