Keeway New Bike: हंगरी की बाइक निर्माता कंपनी कीवे भारत के बाजार में अपनी पकड़ लगातार मज़बूत करती जा रही है। कीवे कंपनी ने भारत के बाजार में एक और नई बाइक लॉन्च की है. कीवे कंपनी अपनी बाइक को एएआरआई यानी (आदिश्वर ऑटो राइड इंडिया) के माध्यम से देश में लॉन्च करती है। ये कंपनी कीवे के अलावा बेनेली, क्यूजे और मोटो मोरिनी जैसे कंपनियों की बाइकों की भी मार्केटिंग करती है।
कीवे कंपनी की वी-क्रूज 125 की कीमत
कीवे कंपनी ने देश के बाइक लवर्स के मूड को देखते हुए वी-क्रूज 125 नाम की नई 125सीसी बाइक को लॉन्च किया है। ये बाइक वी-ट्विन इंजन के साथ 125सीसी की क्रूजर बाइक है। कीवे की जो बाइक लॉन्च हुई है वो वी-क्रूज 125 एक चीनी स्टार्टअप कंपनी की रीबैज्ड बेंडा बाइक है। कीवे की नई वी-क्रूज 125 बाइक देश के बाजार में 3.89 लाख रुपये में बिक रही है। बेंडा की वी-क्रूज 125 सीसी की बाइक को दुनिया के चुनिंदा बाजारों में कीवे वी-क्रूज 125 के नाम से बाजार में उतारा जा रहा है।
बाइक की डिजाइन
कीवे की दोनों बाइकों की तुलना की जाए तो डिजाइन के मामले में V302 C और V-Cruise 125 में ब्रांडिंग को छोड़कर कोई बदलाव नहीं दिखेगा। इस बाइक के फ्रंट में 300mm का डिस्क और जिछला चके में 240 mm का डिस्क ब्रेक दिया गया है इसी के साथ बाइक में स्लॉटेड ब्रेक रोटर्स, फ्रंट में USD फोर्क्स दिया गया है। इंजन ब्लॉक साइज, चेसिस, रियर टेलिस्कोपिक शॉक एब्जॉर्बर, 15 लीटर क्षमता का फ्यूल टैंक, हैंडलबार, इंस्ट्रूमेंट कंसोल, राउंड हेडलाइट, फ्रंट में रेडिएटर और बार-एंड मिरर दिया गया है। कंपनी ने बाइक में अलॉय व्हील, एग्जॉस्ट रूटिंग और एंड कैन, बैटरी बॉक्स कवर, फ्यूल टैंक पर ब्रांडिंग स्टीकर, फ्रंट और रियर फेंडर, सबफ्रेम, राउंड प्रोट्रूडिंग टेल लाइट, नंबर प्लेट होल्डर और आगे और पीछे के टर्न इंडिकेटर्स भी एक जैसे दिएगए हैं। कीवे की न्यू लॉन्च दोनों बाइक्स में डाइमेंशन भी बिल्कुल एक जैसे दिए गए हैं। यहां तक कि दोनों की लंबाई भी 2.12 मीटर की है और चौड़ाई भी समान है बाइक की हाइट 1.05 मीटर की है।
दोनों बाइक्स के इंजन
V3102C का वजन 167 किलोग्राम है, जबकि वी-क्रूज का वजन 140 किलोग्राम है, V302C बाइक में डुअल-चैनल ABS कंपनी ने दिया है, वहीं V-Cruise 125 में CBS दिया गया है। इसमें बड़े इंजन के साथ, कीवे वी302सी में 29.09 bhp का पॉवर और 26.5 Nm का टार्क जनरेट करता है। वहीं कीवे वी-क्रूज 125 में 13.7 bhp का पावर और 14.4 Nm का टार्क जनरेट होता है। ये बाइक भारत में कीवे के-लाइट 250V और कीवे V302C जैसी क्रूजर लाइनअप के साथ जुड़ गई है।