नई दिल्ली: छोटे पर्दे पर चलने वाला कॉमेडी कपिल शर्मी शो हर किसी की पहली पसंद बना हुआ है स शो में लोगों का दिल असानी के साथ जीत लेने वाले कमेड़ी किंग सुनील ग्रोवर को आज भी कोई नही भील पाया है। उनके बोलने के तरीके से ही लोग हसंहसंकर लोटपोट हो जाते है। लेकिन लोगों के होठों पर हंसी बिखरने वाले सुनील शर्मी किन कारणों से बैटरी रिक्शा चलाने को मबूर हो गए है। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
पिछले साल हार्ट अटैक का झटका छेलने के बाद से सुनील शायद ही किसी बड़े प्रोजेक्ट में काम करते नजर आए हों। ‘द कपिल शर्मा शो’ को छोटने बाद से उनकी किस्मत ऐसी बदली कि वे कभी आलू-टमाटर बेचते नजर आते हैं, तो कभी दूध. अब वो बैटरी रिक्शा चलाते हुए देखा गए है जिससे उनका ये हाल देखकर लोग हैरान रह गए। अब हर किसी के मन में सवाल यही उठ रहा है कि इतने वाले स्टार को आखिर काम क्यो नही मिल रहा है। उनकी हालत अब इतनी खराब है कि उन्हें बैटरी रिक्शा चलाना पड़ रहा है?
सुनील ग्रोवर की बैटरी रिक्शा चलाते का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। उन्होंने बैटरी रिक्शा चलाते हुए जो फोटो शेयर की है, उसके कैप्शन में लिखा है- ‘बैठो.’ एक्टर के फैंस तस्वीर को देखकर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.
‘द कपिल शर्मा शो’ से मिली थी सुनील ग्रोवर को लोकप्रियता
सुनील के काम की बात करें, तो एक्टर अभी हा ही में रिलीज हुई फिल्म ‘गुडबाय’ में नजर आए थे, जिसमें वो पंडित जी के रोल में दिखे थे। 45 साल के सुनील ग्रोवर को असली पहचान ‘द कपिल शर्मा शो’ से मिली थी, जिसमें वो कभी ‘गुत्थी’ बनकर तो कभी ‘डॉक्टर मशहूर गुलाटी’ के रोल से लोगो को हंसाते रहे। कपिल शर्मा से लड़ाई होने के बाद उन्होंने कॉमेडी शो छोड़ दिया था, जिससे दर्शकों को काफी निराश हुई थी।
हार्ट अटैक आने के बाद जिंदगी को लेकर बदला नजरिया?
सुनील ग्रोवर ‘गब्बर इज बैक’, ‘द लीजेंड ऑफ भगत सिंह’ और ‘भारत’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हरियाणा के सिरसा जिले में जन्मे सुनील ग्रोवर ने पंजाब यूनिवर्सिटी से थियेटर में मास्टर की पढ़ाई की है. वे अपनी पत्नी आरती और बेटे मोहन के साथ रहते हैं. उन्हें पिछले साल फरवरी में हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उनकी बाईपास सर्जरी हुई थी.