आज के समय में महिलाओं को अपने स्किन पर ध्यान रखने का ज्यादा समय नहीं मिल पाता हैं। वही बढ़ते ठंड में कई तरह की स्किन प्रॉब्लम स्टार्ट हो जाती हैं। जिसमे से सबसे ज्यादा सेंसेटिव स्किन लिप्स होता हैं। जो ठंड के मौसम में काफी ड्राई हो जाता हैं। इतना ही नहीं बढ़ते ठंड में लिप्स काफी ड्राई और फटने लगते है। ऐसे में लिप्स का ध्यान रखना काफी ज्यादा जरूरी होता हैं। यदि आप अपनी भागदौड़ भरी जिंदगी में से थोड़ा सा समय निकालकर हमारे बताए गय नुस्खे को अपनाएंगे तो जल्द ही अपनी लिप्स को और भी ग्लोइंग और सॉफ्ट बना पाएंगे। तो बिना देर किए हमारे बताए गय नुस्खे को फॉलो कर अपने लिप्स को गुलाबी और सॉफ्ट बनाए।
इन टिप्स को करें फॉलो
हाइड्रेट करें: अपने होठों को अंदर से हाइड्रेटेड रखने के लिए खूब पानी पिएं।
सुरक्षा: अपने होठों को धूप और हवा से बचाने के लिए एसपीएफ युक्त लिप बाम लगाएं।
एक्सफोलिएट करें: मृत त्वचा को हटाने और उन्हें मुलायम बनाए रखने के लिए सप्ताह में एक बार अपने होठों को धीरे से एक्सफोलिएट करें।
मॉइस्चराइज करें: अपने होठों को हाइड्रेटेड रखने के लिए नियमित रूप से मॉइस्चराइजिंग लिप बाम या पेट्रोलियम जेली लगाएं।
चाटने से बचें: अपने होठों को चाटने से बचें क्योंकि लार आपके होठों को सुखा सकती है।
जलन से बचें: कठोर सामग्री वाले उत्पादों का उपयोग करने से बचें जो आपके होठों को परेशान कर सकते हैं।
ह्यूमिडिफायर का प्रयोग करें: शुष्क त्वचा और फटे होंठों को रोकने के लिए अपने घर में हवा को ह्यूमिडिफायर से नम रखें।
स्कार्फ पहनें: अपने होठों को ठंड और हवा से बचाने के लिए अपने मुंह और नाक को स्कार्फ से ढक लें।