सर्दियों का मौसम आते ही प्रत्येक व्यक्ति की स्किन अपनी प्राकृतिक नमी खोने लगती है। अतः आपको अपनी स्किन को हाइड्रेट रखना आवश्यक हो जाता है। इस प्रकार के मौसम में आपके लिप्स भी फटने लगते हैं। अतः आज हम आपको जोजोबा ऑयल लिप बाम घर पर बनाने की विधि यहां बता रहें हैं। आप इसको आसानी से अपने घर पर बना सकते हैं तथा सॉफ्ट ओर पिंक लिप्स आसानी से पा सकते हैं।
जोजोबा ऑयल लिप बाम बनाने के लिए आवश्यक सामग्री
. जोजोबा ऑयल 3 बड़े चम्मच।
. पम्पकिन ऑयल 5-6 बूंद।
. लैवेंडर एसेंशियल ऑयल 3 बूंद।
. विटामिन ई तेल 2 चम्मच।
. बीसवैक्स 1 बड़ा चम्मच।
जोजोबा ऑयल लिप बाम बनाने की विधि
सबसे पहले आप डबल बॉयलर बीसवैक्स को पिंघला लें। इसके बाद में इसमें आप पम्पकिन ऑयल, जोजोबा ऑयल, विटामिन ई ऑयल और लैवेंडर एसेंशियल को डाल दें। अब आप इन सभी चीजों को अच्छे से मिला लें। अब आपका बाम बनकर तैयार हो चुका है। अब आप इसको एक बाम कंटेनर में भर कर रख दें। इसके बाद इसको आप फ्रीज में सेट होने के लिए रख दें। जब यह सही से सेट हो जाए तो आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।