Yamaha R15 V4: अगर आप भी स्पोर्ट्स लुक वाली सॉलिड बाइक खरीदने का मन बना रहें है. तो अब आप इधर उधर ना भटके. क्योंकि अब आ गई है Yamaha R15 V4 की दमदार और सॉलिड लुक और डिजाइन वाली बाइक.
इस बाइक में आपको कई सारे बेहतरीन फीचर्स के साथ साथ मिलने वाला है. दमदार और पावरफुल इंजन. आजकल इस मॉडर्न और टेक्नोलॉजी से भरे जमाने में. हर युवा मॉडर्न और स्टाइलिश दिखना पसंद करता है. और अगर आपके पास बाइक भी स्टाइलिश और स्टनिंग हो. तो आपके लुक में चार चांद लग जाते है. आजकल का हर युवा मॉडर्न ज़माने की बदलती तस्वीर को देखते हुए. सॉलिड और स्पोर्ट्स बाइक लेना पसंद करता है. इसी चीज को ध्यान में रखते हुए. यामाहा ने अपनी Yamaha R15 V4 बाइक को, धूल उड़ाने सड़को पर उतार दिया है. आइए आपको विस्तार से बताते हैं. इस बाइक में मिलने वाले सॉलिड इंजन के बारे में. साथ ही साथ बताएंगे आपको इस बाइक के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में.
Yamaha R15 V4 Engine
Yamaha R15 V4 बाइक के इंजन की बात करें तो. इसमें आपको 155cc का कुल्ड लिक्विड इंजन मिलेगा. जिसमें 4-stroke, SOHC, 4 की value है. इस इंजन की अधिकतम पावर 10000 आरपीएम पर 18.4PS है. जो की 7500 आरपीएम पर 14.2NM का मैक्सिमम टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है.
इसके अलावा इस बाइक में आपको 11 लीटर की. फ्यूल कैपेसिटी वाला फ्यूल टैंक मिलेगा. इस बाइक के माइलेज की बात करें तो. ये बाइक आपको 55.20 किलोमीटर का माइलेज देने में सक्षम रहेगी.
Yamaha R15 V4 Price
कीमत की बात अगर करें तो. Yamaha R15 V4 बाइक की कीमत ₹1,80,900 रूपये है. ये इसकी एक्स शोरूम कीमत है. ऑन रोड इसकी कीमत 2,07,104 रूपये है. जो की दिल्ली की कीमत है. अगर आप इस बाइक को पूरे पैसे देकर नहीं खरीद सकते. तो टेंशन लेने की कोई बात नहीं है. क्योंकि आप इसे फाइनेंस के थ्रू भी खरीद सकते हैं.
Yamaha R15 V4 Finance Plan
अगर आप इस बाइक को पूरे पैसे देकर नहीं खरीद सकते. या फिर आपका किसी कारण पूरे पैसे देकर इस बाइक को खरीदने का बजट नहीं है. तो परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है. क्योंकि अब आपको यामाहा कंपनी की तरफ से ग्राहकों को फाइनेंस प्लान उपलब्ध कराया जा रहा है. जिसके तहत आप यह बाइक मात्र ₹21000 की डाउनपेमेंट कर घर ले जा सकते है.