मारूति सुजुकी ने अपनी नई कार Maruti Suzuki XL6 2022 को आज मार्केट में लॉन्च कर दिया है। अपनी इस नई कार में Maruti Suzuki ने कई बदलाव किए हैं। कार के इंटिरियर के साथ-साथ इसके एक्स्टीरियर को में भी ग्राहकों को काफी सारे नए फीचर्स देखने को मिलेंगे जो उनकी यात्रा को सुखद बनाएंगे।
ये एडवांस्ड फीचर्स हैं Maruti Suzuki XL6 2022 में
मारूति सुजुरी ने अपनी इस कार में काफी सारे हाईटेक और एडवांस्ड फीचर्स जोड़े हैं। Maruti Suzuki XL6 Car के इस वर्जन में नया 1.5 लीटर K Series वाला डुअल-जेट पेट्रोल इंजन है जो इसे 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और पैडल शिफ्टर्स के साथ मिलकर जबरदस्त पॉवर और परफॉर्मेंस देता है। नए इंजन के प्रयोग से कार की माइलेज भी जबरदस्त बढ़ गई है।
इंजन के अलावा कार में वेंटिलेटेड सीट्स, 360 डिग्री कैमरा, ज्यादा एयर बैग्स और सुजुकी कनेक्ट ऐप जैसे नए फीचर्स मिल रहे हैं। कार के 6 कलर वेरिएंट लॉन्च किए गए हैं। ये स्प्लैंडिड सिल्वर, ओपुलेंड रेड, आर्कटिक व्हाइट, गैंड्यूर ग्रे, ब्रेव खाकी और सेलेस्टियल ब्लू कलर है।
Maruti Suzuki XL6 के एक्सटीरियर में भी किए गए बदलाव
मारूति सुजुकी की नई कार के एक्सटीरियर में भी काफी चेंजेज देखने को मिलते हैं। इनमें नई ग्रिल के साथ क्रोम एलिमेंट्स और 16-इंच के अलॉय व्हील्स हैं। सथ ही हिल होल्ड असिस्ट, टायर मोनिटरिंग सिस्टम और फ्रंट को घेरते हुए एलईडी हैडलैंप्स भी दिए गए हैं जो इसे एक अलग ही लुक देते हैं।
मार्केट एक्सपर्ट्स के अनुसार Maruti Suzuki XL6 2022 एडीशन को रेनॉल्ट ट्राइबर, ह्यूडई एल्कजार, टाटा सफारी और किआ कैरेंस से मुकाबले के लिए उतारा गया है। माना जा रहा है कि नई कार लग्जरी कार मार्केट में आसानी से अपना दबदबा बना लेगी। 6-सीटर Maruti Suzuki XL6 कार की एक्स-शोरूम कीमत लगभग 8 लाख रुपए से शुरू हो रही है तथा टॉप मॉडल में 14.55 लाख रुपए तक पहुंच जाती है।