Maruti Grand Vitara 7-Seater SUV: भारतीय बाजार में हर रोज. नई नई गाड़ियां लॉन्च हो रहीं है. अभी हाल ही में हुई. 2023 ऑटो एक्सपो में भी एक से बढ़कर एक शानदार और जबरदस्त गाड़ियां शो केस की गई. भारतीय बाजार में एसयूवी गाड़ियों की डिमांड काफी देखी जा रही है. इसी डिमांड को ध्यान में रखके. ज्यादातर सभी फोर व्हीलर निर्माता कार कंपनी. अपनी अपनी नई नई एसयूवी गाड़ियां. मार्केट में उतारकर ग्राहक को लुभाने की कोशिश कर रहीं है.
बात अगर सबसे ज्यादा बिकने वाली. एसयूवी गाड़ी की करें तो. वो कार कोई और नहीं बल्कि. देश की जानी मानी और बड़ी कंपनियों में शामिल. मारुति सुजुकी की एसयूवी गाड़ियां हैं.
Maruti Suzuki की गाड़ियां नाम नहीं. ब्रांड के लिए जानी और पहचानी जाती है. सेल्स के आंकड़ों की माने तो. ऑटो सेक्टर में सबसे ज्यादा बिक्री. मारुति सुजुकी की गाड़ियों की ही होती है.
मारूति सुजुकी ने अपनी बढ़ती लोकप्रियता. और लोगों के दिलों पर अपनी जगह कायम रखने के लिए. अब अपनी 7 सीटर एसयूवी. नई मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा एक्सएल (Grand Vitara XL) को इंडियन मार्केट में उतारने का फैसला कर लिया है. इस खबर के बाद से अच्छी अच्छी. और बड़ी बड़ी कंपनियों की एसयूवी गाड़ियों के होश उड़ गए है. आइए आपको इस नई मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा एक्सएल (Grand Vitara XL) में मिलने वाले फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से बताते है.
New Grand Vitara XL Features
आपको बता दें मारुति सुजुकी पूरी तरह से. इस नई मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा एक्सएल (Grand Vitara XL) SUV 7 सीटर कार को. मार्केट में उतारने के लिए तैयार है. ये आने वाली मारुति सुजुकी एसयूवी गाड़ी किआ सेल्टोस, टोयोटा, हुंडई क्रेटा आदि. जैसी गाड़ियों को कड़ी टक्कर देने वाली है.
मिली जानकारी के अनुसार पता चला है की. मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा एक्सएल (Grand Vitara XL). SUV 7 सीटर कार ग्लोबल-सी (Global C) प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी. साथ ही साथ इसमें आपको कई सारे एक्स्ट्रा एडवांस. और डिजिटल फीचर्स और स्पेसिफिकेशन मिलने वाले है.
इस 7 सीटर एसयूवी में आपको. तीन रो बैठने के लिए दी जायेंगी. बाकी इसके अलावा अन्य फीचर्स की बात करें तो. 9 इंच का फुल एचडी टच स्क्रीन, डिस्प्ले सिस्टम, 360-डिग्री कैमरा, ऑडियो सिस्टम, 6 एयरबैग्स, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, बड़ी सनरूफ आदि. जैसे सभी डिजिटल फीचर्स और स्पेसिफिकेशन इस 7 सीटर एसयूवी में आपको उबलब्ध मिलेंगे.