नई दिल्लीः Maruti Suzuki 7-Seater Cars: जानी मानी और बड़ी फोर व्हीलर निर्माता कंपनियों में शामिल मारुति सुजुकी का दबदबा भारतीय बाजार में कुछ अलग ही है. मारुति अपने नए नए वैरिएंट की गाड़ियों को पेश कर अन्य ऑटो कंपनियों के होश उड़ाती रहती है. वैसे तो मारुति सुजुकी की कई शानदार, धांसू कार मॉडल बाजार के उबलब्ध है लेकिन इस साल पूरी मार्केट में तबाही मचाने के लिए और अन्य कंपनियों की 7 सीटर कारों को कड़ी टक्कर देने के लिए मारुति कंपनी इस साल अपने तीन नए यूटिलिटी व्हीकल (यूवी) लॉन्च करने वाली है, जिसमें पहली कार होगी फ्रोंक्स क्रॉसओवर, दूसरी जिम्नी 5-डोर एसयूवी और तीसरी टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस बेस्ड एमपीवी शामिल हैं.
एक रिपोर्ट के अनुसार मारुति सुजुकी अपनी ग्रैंड विटारा को 7 सीटर वर्जन में लाने की योजना बना रही है जो की सीधे सभी 7 सीटर कार को कड़ी टक्कर देती रू नजर आने वाली है. तो चलिए, आपको इस नई मारुति 7 सीटर कार के बारे में पूरे विस्तार से बताते है. इस खबर में डिटेल से जानते है मारुति की इस 7 सीटर कार के स्पेसिफिकेशन के बारे में.
- MARUTI 7-SEATER SUV की स्पेसिफिकेशन
मारुति की ये नई 7 सीटर कार आपको पेट्रोल इंजन में उपलब्ध मिलेगी यानी कि इसमें 1.5L K15C पेट्रोल इंजन और 1.5L Atkinson साइकिल पेट्रोल इंजन सेटअप के साथ पेश किया जाएगा. माना जा रहा है की यह इंडो-जापानी वाहन निर्माता की भारत में सबसे महंगी पेशकश होगी. इसे ग्लोबल सी प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा और 3 रो सीटिंग Structure के साथ पेश किया जाएगा. इसी के साथ साथ इसके एक्सटीरियर लुक को ज्यादा आकर्षित बनाया जायेगा.
कब होगी लॉन्च
अभी आधिकारिक तौर पर मारुति सुजुकी की तरफ से इस कार की लॉन्च डेट को लेकर कोई जानकारी सांझा नहीं की गई है, लेकिन अनुमान है के जल्दी ही मारुति सुजुकी अपनी नई 7 सीटर कार लाकर अन्य ऑटो कंपनियों को कड़ी टक्कर देने वाली है.