Nirahua Woke up Ritu Singh In His Lap Inside The Swimming Pool:  आप सब को भोजपुरी सिनेमा में भले ही कोई याद हो या न हो. लेकिन भोजपुरी सिनेमा के सुपर स्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ को तो आप लोग जानते ही होंगे. जी हाँ आज कल सोशल मीडिया पर इन्ही का राज़ है. इनके एक से बढ़कर एक गाने सोशल मीडिया पर तेज़ी के साथ वायरल हो रहा है. जी हां इनका कोई भी गाना हो ट्रेंड जरूर होता है.

अभी हाल ही में इनका एक और गाना खूब ज्यादा ट्रेंड में है. बात अगर एक्ट्रेस की करें तो भोजपुरी इंडस्टी में निरहुआ और आम्रपाली की जोड़ी को लोग खूब पसंद करते है लेकिन हम बात कर रहे है की निरहुआ एक ऐसे एक्टर है जिनकी जोड़ी सभी के साथ लग जरूर जाती है. अब ऐसे में अभी उनका एक वीडियो किसी और हीरोइन के साथ जबरदस्त तरिके से वायरल हो रहा है. जी हाँ अब वो हीरोइन कौन सी है इसको जानने के लिए आपको पूरी खबर पढ़नी होगी.

गाना जो सोचिए मीडिया पर हो रहा है तेज़ी से वायरल

आपकी जानकारी के लिए बता दे जो वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है उसमे निरहुआ एक्ट्रेस रितु सिंह के साथ नज़र आ रहे है. जी हाँ इस बार वो रोमांस घर में नहीं बल्कि स्विमिंग पूल में करते नज़र आ रहे है. इस वीडियो को देखने के बाद तो जैसे फैन इस वीडियो को देखने से खुद को रोक ही नहीं पा रहे है.

इस वीडियो में निरहुआ और रितु की जोड़ी बहुत ही हिट नज़र आ रही है. आप अगर इस वीडियो को देखेंगे तो आपको पता चलेगा की इस वीडियो में निरहुआ ने रितु सिंह को गोद में उठाया है. यकीन मानिए रितु सिंह गोद में लेकर खूब प्यार करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो तो बहुत अच्छी है लेकिन हो सकता है ये वीडियो आम्रपाली के फैंस को पसंद नहीं आ रही है. आपकी जानकारी के लिए बता दे इस गाने को Dinesh Lal Yadav और Priyanka Singh ने  गाया है. इस गाने के बोल Pyarelal Yadav के हैं.

बलम मेरा इलाची का दाना Balam Mora Laachi Ke Daana - Video | Vijaypath | Dinesh Lal Yadav, Ritu Singh