Nokia Tablet: टेबलेट तो बहुत सारे है लेकिन अब नोकिया ने भी टेबलेट के दुनिया में एंट्री मार ली है. अब Nokia T21 टैबलेट मार्किट में लॉन्च हो गयी है. ये देखने में भी काफी स्टाइलिश है. इस टेबलेट में आपको स्मूद एक्सपीरियंस ऑफर मिलता है. इस Nokia T21 टेबलेट में आपको 8MP के फ्रंट कैमरा मिलता है.
Nokia T21 की खासियत
आपकी जानकारी के लिए बता दे Nokia T21 टेबलेट चारकोल ग्रे कलर में आता है. इसमें आपको कई सारे अलग अलग वेरिएंट मिलेंगे जिनकी कीमत भी अलग-अलग है. इस टेबलेट का सबसे पहला वेरिएंट में है 4GB/64GB मेमोरी की और इसकी कीमत 17,999 रुपये है. वही इसका दूसरा वेरिएंट एलटीई + वाई-फाई वेरिएंट आपको 18,999 रुपये में मिल जाएगा.
इस Nokia T21 टैबलेट को बहुत अजीबो-गरीब तरह से तैयार किया गया है. इसे एल्युमिनियम और 60% रिसाइकिल प्लास्टिक का यूज़ कर के बनाया गया है. इसका सबसे बड़ा फायदा ये होगा कि इससे आपका पर्यावरण भी सेफ रहेगा और इससे टेबलेट की कीमत भी कम रहेगी. अगर आप ये टेबलेट लेते है तो कंपनी आपको तीन साल के मंथली सिक्योरिटी देती है.
लंबे समय तक चलेगी बैटरी
बाकि सारे टेबलेट में आपको बैटरी की प्रॉब्लम मिल सकती है लेकिन इस नोकिया के टेबलेट में आपको एक जोरदार बैटरी मिलती है. ये टेबलेट करीब 15 घंटे तक लगातार चल सकती है. आप इस पर वेब ब्राउजिंग साथ ही साथ एक पूरी टीवी सीरीज देख सकते है. आप 7 घंटे तक इस टेबलेट को बिना चार्ज लगाए यूज़ कर सकते है. इसमें आपको 18W की फास्ट चार्जिंग मिलती है. आपको इस टेबलेट में 8200 एमएएच की बैटरी मिलती है.