बजट कम होने की वजह से फोन लेने में रुकावट आ रही है, तो यह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है.यह आपके पास पहले से ही स्मार्टफोन है और आप सेकेंडरी फोन चलाते हैं आपको एक सस्ते फोन की जरूरत है. हम आपको बता दें कि 5000 से कम में बहुत कम फोन होते है जो मार्केट में पेश किए जाते है. अच्छे लोग और जबरदस्त फीचर्स के साथ अब आपके लिए यह फ़ोन बेस्ट ऑप्शन है. Jio phone Next, Lava Z21, itel A23 pro आप ऐसे अच्छे फोन को खरीद सकते है.

जानिए JioPhone Next के बारे में

5.45 inch HD+ screen है. इसका रिफ्रेश रेट 60Hz है. स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास भी लगया है. हैंडसेट में 13 मेगापिक्सल रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी उपलब्ध है. इसमे रियर पर LED फ़्लैश भी उपलब्ध है. रीयर कैमरा एच डी आर मोड,नाइट मोड, पोट्रेट मोड है. इसमे 3500mAh की बैटरी है. इसमें क्वाल कॉम स्नैप ड्रैगन QM 215 प्रोसेसर है. 2 GB RAM, 32 GB इनबिल्ट स्टोरेज है. माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए स्टोरेज बढ़ा सकते है. 4G कनेक्टिविटी स्टोरेज के साथ यह फोन उपलब्ध है.

जानिए LavaZ21 के बारे में

इसमे 2GB RAM और 32 GB इनबिल्ट स्टोरेज उपलब्ध है.फोन में ऑक्टा कोर प्रोसेसर उपलब्ध है. इसमे 3100mAh बैटरी है. Android 11Go edition के साथ उपलब्ध है. कनेक्टिविटी के लिए 3.5 Nmहेडफोन जैक जैसे फीचर्स उपलब्ध है.

जानिए itel A23 pro के बारे में

5inch की डिस्प्ले अवेलेबल है. 1.4 giga Hz क्वाड कोर प्रोसेसर है. इसमे 2400mAh बैटरी उपलब्ध है. हैंडसेट में स्मार्टफोन अनलॉक फीचर्स भी है. Android oreo 10.0 गो एडिशन, ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है. 2 मेगापिक्सल रियर और VGA सेल्फी कैमरा भी उपलब्ध है. कैमरा ब्यूटी मोड सपोर्ट भी करता है. कैमरे की क्लियरटी का भी जवाब नही.