आज के समय में सभी ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करते है और यह सेफ भी होती है.सभी फोन पे इस्तेमाल करते है. और घर बैठे बैठे आप किसी के भी पास ट्रांजैक्शन कर सकते है.क्या आप जानते हैं, कि phone pay के app से आप ₹300 भी कमा सकते है.जी है अब ₹300 का कैशबैक मिलेगा.
Phone Pay से ₹300 कमाना बहुत ही आसान है.आप 5 से 10 मिनट के अंदर ₹300 कमा सकते है.phone pay से आप ₹150 तक का ही कैशबैक प्राप्त कर सकते है.परन्तु कुछ Money Making tricks से आप ₹300 का कैशबैक प्राप्त कर सकते है.
जानिए प्रक्रिया
इसको करने के लिए दो फोन की जरूरत होगी. दोनों ही फोनों में Phone Pay App होना अनिवार्य है.
App में मोबाइल नंबर रजिस्टर करके अपना अकाउंट बनाना होगा.फिर अपने बैंक अकाउंट से लिंक कर दें.
फिर एक फोन से दूसरे फोन में ₹300 भेजने होंगे.
जैसे ही पेमेंट सक्सेसफुल हो जाएगी, वैसे ही आपके पहले वाले Phone Pay App में ₹150 का कैशबैक ट्रांसफर किया जाएगा.जिसे आप अपने बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं.
अब दूसरे फोन में देखें जिसमें ₹300 भेजे थे. अब दूसरे फोन से आपको वापस ₹300 सेंड करने होंगे.
उसके बाद आपको ₹150 कैशबैक मिलेगा.
यानी कि आपको ₹150 + ₹150 = ₹300 प्राप्त होंगे.