Bajaj Platina: इन दिनों भारतीय बाजार में बाइक्स की भरमार है. एक से बढ़कर एक शानदार और जबरदस्त बाइक मौजूद है. सभी ऑटो कंपनियां नए नए फीचर्स और दमदार इंजन के साथ. सॉलिड लुक वाली बाइक पेश कर. लोगों को लुभाने का काम कर रहीं हैं. इसी बीज बजाज ऑटो कंपनी ने अपनी नई बजाज प्लैटिना 110 एबीएस को लॉन्च कर सबके पसीने निकाल दिए हैं.
बजाज प्लेटिना 110 ABS (Bajaj Platina 110) में मिलने वाला है आपको एकदम स्पोर्टी लुक. जो लोग सपोर्ट लुक की बाइक ज्यादा पसंद करते हैं. उन लोगों के लिए यह बाइक एकदम परफेक्ट रहने वाली है. इस बाइक में आपको मिलने वाला है 90 का माइलेज. साथ ही दमदार और सॉलिड लुक. बजाज की इस बाइक की खास बात यह है. कि इस बाइक में आपको अब ABS सिस्टम मिलने वाला है. एबीएस सिस्टम यानी, इस बाइक में आपको एंटी-ब्रैकिंग सिस्टम मिलेगा. आइए विस्तार से जानते हैं बजाज प्लैटिना 110 ABS की कीमत और इंजन के बारे में.
Bajaj Platina 110 ABS Engine
इस नई Bajaj Platina 110 ABS के इंजन की बात करें तो. इसमें आपको 5 स्पीड का मैन्युअल गियर बॉक्स उपलब्ध मिलेगा. इंजन की बात करें तो. इसमें आपको 115.45 CC का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड और फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन मिलने वाला है. ये इंजन 7000 आरपीएम पर 8.4 बीएचपी की पावर और 5000 आरपीएम पर 9.81 एनएम टॉर्क जेनरेट करेगा. जिसे आप खरीदकर फायदा उठा सकते हैं.
Bajaj Platina 110 ABS Price
इस नई बजाज मोटर्स की Bajaj Platina 110 ABS की कीमत की बात करें तो. इस बाइक की कीमत 72,224 रुपये है. ये इसकी एक्स शोरूम कीमत है.
इसके अलावा Bajaj Platina 110ABS में आपको 11 लीटर का फ्यूल टैंक भी मिलेगा. बजाज प्लेटिना ने अपनी प्लेटिना बाइक की बढ़ती सेल. साथ ही बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए. अपना बजाज प्लेटिना का नया अपडेटेड वर्जन उतारने की खबर देकर. बाकी सभी अन्य टू व्हीलर निर्माता बाइक कंपनियों के होश उड़ दिए है.