POCO X5: हर एक फोन कंपनियों इंडियन बाजार में अपने नए नए 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर रहीं है. इसी बीच POCO ने भी सभी को बड़ा धमाका देते हुए. अपना न्यू हैंडसेट लॉन्च दिया है.

इस खबर में हम जिस 5G Smartphone की बात करे रहें है. ये फोन है पोको का POCO X5 5G स्मार्टफोन. यह हैंडसेट इंडियन बाजार में बाकी अन्य सभी फोन कंपनियों को कड़ी टक्कर देता हुआ नजर आ रहा है. आइए विस्तार से बताते है आपको. पाेको के इस न्यू फोन यानी की POCO X5 स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में.

POCO X5 स्मार्टफोन के फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो. इसमें आपको 6.7 इंच की फुल एचडी AMOLED डिस्प्ले दी गई है. ये डिस्प्ले स्क्रीन आपको फुल गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ मिलने वाली है.

इंटरनल स्टोरेज की बात करें तो इसमें आपको 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है. बात अगर इसकी दमदार बैटरी की करें तो. इसमें आपको फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली बैटरी दी गई है. ये फास्ट चार्जिंग सपोर्ट 33W की है. इसमें आपको 5,000mAh की दमदार और पावरफुल बैटरी दी गई है.

POCO X5 Smartphone Camera

कैमरा की बात करें तो. इसमें आपको 3 कैमरा सेटअप दिया गया है. प्राइमरी कैमरा इसमें आपको 48 एमपी का दिया गया है. बाकी के दो अन्य कैमरे इसके आपको 8+2 एमपी के दिए गए है. वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए. इसमें आपको 13 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

POCO X5 Price

अब बात आती है. इस POCO X5 स्मार्टफोन की कीमत की. इस फोन की शुरुवाती कीमत 18 हजार रुपए से लेकर 20 हजार रुपए तक है. साथ ही साथ इस फोन पर बैंक द्वारा डिस्वाउंट ऑफर भी दिया जा रहा है.

एक रिपोर्ट के मुताबिक पता चला है की. इस फोन की बिक्री 21मार्च 2023 को ऑनलाइन वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर शुरू हो जायेगी. जीवी