नई दिल्ली। Realme ने एक बार फिर से अपने ग्राहकों की सुविधाओं को देखते हुए एक नया स्मार्टफोन लॉच किया है जिसके खूबसूरत फीचर्स देखकर लोग इस स्मार्टफोन के ने का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। रियलमी द्वारा पेश किए जाने वाले इस नए स्मार्टफोन का नाम है Realme GT Neo 5। जो चीनी बाजार में लॉन्च हुआ है और जल्द ही यह भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है. कंपनी ने इस हैंडसेट को Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया है. इसमें दो चार्जिंग ऑप्शन- 150W और 240W दिया गया है।

रियलमी द्वारा पेश किए जाने वाले इस स्मार्टफोन का डिस्प्ले 1.5K रेज्योलूशन के साथ, 144Hz रिफ्रेश रेट और Sony IMX890 सेंसर के साथ आता है। इसके अलावा हैंडसेट में OIS का सपोर्ट भी मिलता है। कंपनी इस डिवाइस को ग्लोबल मार्केट में Realme GT 3 के नाम से पेश कर सकती है।

Realme GT Neo 5 की कीमत

रियलमी का यह स्मार्टफोन तीन कलर के साथ पेश किया जा रहा है जिसमें पर्पल, वाइट और ब्लैक में नजर आएगा। इसमें दो चार्जिंग वेरिएंट- 150W और 240W का दिया जा रहा है। Realme GT Neo 5 के 240W की फास्ट चार्जिंग वाले वेरिएंट की कीमत 3,199 (लगभग 39 हजार रुपये) है.

इस फोन के 16GB RAM और 256GB स्टोरेज के दो वेरिएंट दिए जा रहे है। जिसमें 16GB RAM और 1TB स्टोरेज वाला 3,499 युआन (लगभग 42,600 रुपये) का है. वहीं 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2499 युआन (लगभग 30,400 रुपये) है.

Realme GT Neo 5 का 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट लगभग 2,699 युआन (लगभग 32,900 रुपये) का है. जबकि 16GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2899 युआन (लगभग 35,200 रुपये) है।

क्या है स्पेसिफिकेशन्स?

रियलमी के द्वारा पेश किया जाने वाले इस स्मार्टफोन का डिस्प्ले 6.74-inch का दिया गया है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. डिस्प्ले 1.5K रेज्योलूशन वाला हैफोन में Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है। यह स्मार्टफोन तीन रियर कैमरे से लैस है. इसका प्राइमरी कैमरा 50MP का Sony IMX890 सेंसर से लैस है. इसमें 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो सेंसर मिलता है. फ्रंट में कंपनी ने 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. इसके अलावा मोबाइल को लंबे समय तक चलने के लिए 4600mAh की बैटरी दी गई है। इसके अलावा 5000mAh की बैटरी के साथ 150W की फास्ट चार्जिंग का ऑप्शन मिलता है।