Samsung Galaxy A54: इंडियन बाजार में हर महीने. नए नए 5G Smartphone लॉन्च हो रहें है. जहां ग्राहक स्मार्टफोन खरीदने से पहले. सभी फोन की जांच पड़ताल कर फोन खरीदने का प्लान कर रहें है. तो वहीं ज्यादातर फोन कंपनियां. स्मार्ट लुक, धांसू फीचर्स वाले 5G Smartphone मार्केट में उतारकर. ग्राहकों को लुभाने की कोशिश कर रहे है.
सभी चाइनीज फोन कंपनियां. नए नए स्मार्टफोन लाकर तहलका मचा रहीं है. तो वहीं सैमसंग कहा पीछे रहने वाला था. सैमसंग ने भी धांसू और सॉलिड बैटरी लाइफ वाला. गुड लुकिंग 5G Smartphone लाने का ऐलान कर डाला है. इस खबर के बाद से. बाकी अन्य सभी बड़ी बड़ी और जानी मानी. फोन कंपनियों के पैसीने निकल गए है.
इस खबर में हम बात करें रहे है. सैमसंग के अपकमिंग फोन Samsung Galaxy A54 5G Smartphone के बारे में. आइए आपको बताते है इस स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में.
Samsung Galaxy A54 Features
सबसे पहले आपको बता दें, सैमसंग का ये नया हैंडसेट. मार्च 2023 को ही लॉन्च कर दिया जाएगा. फीचर्स की बात करें तो. इसमें आपको फुल एचडी डिस्प्ले स्क्रीन दी जाएगी. ये डिस्प्ले स्क्रीन आपको फुल गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ मिलेगी.
इसके अलावा एक महत्वपूर्ण जानकारी हम आपको दे देते हैं. कि सैमसंग इसी मार्च A सीरीज के. अपने दो न्यू स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है. पहला Samsung Galaxy A54 और दूसरा Samsung Galaxy A34 स्मार्टफोन.
दोनों फोन में आपको 6.4 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले स्क्रीन मिलने वाली है. बाकी स्टोरेज क्षमता की बात करें तो. इसमें आपको 8जीबी रैम और 256जीबी इंटरनल स्टोरेज उपलब्ध मिलेगा.
Upcoming Samsung Galaxy Price
Samsung Galaxy A54 स्मार्टफोन की कीमत. लगभग 35000 रुपए होने की संभावना है.
अगर आप भी प्लान कर रहें है. न्यू 5G Smartphone लेने की तैयारी. तो सैमसंग का ये धांसू फीचर्स वाला स्मार्टफोन घर लें आएं.