नई दिल्ली: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में आम्रपाली दुबे और निरहुआ ने एक साथ काम करके कई सुपरहिट फिल्में दी है। इन फिल्मों में दोनों स्टार्स की अदाकारी को देख फैंस उनके काय है। जिसके चलते यह जोड़ी सबसे हिट जोड़ियों में से एक मानी जाने लगी है। इस जोड़ी को दर्शक इतनी पसंद करते है कि लोग इन्हे रियल लाइफ में एक साथ देखना पसंद करते है। दोनों के गाने आये दिन सोशल मीडिया पर काफी वायरल होते हैं।

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक गाना काफी वायरल हो रहा है। जो फिल्म 2017 में आई ‘निरहुआ हिंदुस्तानी 2’ का है यह गाना भले ही पुराना हो गया है लेकिन फैंस इस गाने को बार बार देखना पसंद कर रहे हैं। गाना ‘निशा मा चढ़ल बा अखियां’ (Nisha Me Chadhal Ba) यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है।

वायरल हो रहे इस गाने में एक्ट्रेस का काफी बोल्ड अंदाज देखने को मिल रहा हैं। आम्रपाली अपनी हॉट अदाओँ से निरहुआ को मदहोश करती हुईं नजर आ रही हैं। ब्लैक शार्ट ड्रेस में आम्रपाली बेहद ही हॉट और खूबसूरत नजर आ रही हैं।

‘काहे नशा मा चढ़ल बा अखियां’ गाने में निरहुआ-आम्रपाली के संग बेडरूम में ताबड़तोड़ रोमांस करते नजर आ रहे हैं। इस गाने ने आम्रपाली और निरहुआ की रोमांटिक केमेस्ट्री लोगों को खूब पसंद आ रही है। निरहुआ के इस गाने को बेडरूम में शूट किया गया है, जिसमें आम्रपाली ब्लैक नाइटी पहने हॉटनेस का तड़का लगाते नजर आ रही हैं। आम्रपाली का बोल्ड लिक को देखकर निरहुआ बेकाबू होने लगते है। और वो एक्ट्रेस को खूब प्यार करने लग जाते हैं।

Nirahua Hindustani 2 - Dinesh Lal "Nirahua" - Nisha Me Chadhal Ba - Aamrapali - Bhojpuri Songs

आपको बता दें कि इस गाने को मधुकर आनंद और प्रियंका सिंह ने एक साथ मिलकर गाया है। जबकि गाने के बोल आजाद सिंह ने लिखे हैं। वहीं म्यूजिक डायरेक्टर भी मधुकर आनंद ही हैं।