शादी के बाद प्रत्येक लड़की एक नए वातावरण में प्रवेश करती है। जहां की जानकारी से वह महरूम होती है। इसलिए ही कुछ बदलाव तो लड़की जल्दी स्वीकार कर लेती हैं। वहीं कुछ चीजों को स्वीकार करने में समय लगता है। विवाह के बाद एक लड़की जब किसी दूसरे घर में जाती है तो उसका सबसे करीब का साथी उसका पति होता है। अतः पति की यह जिम्मेदारी होती है की वह नए घर में पत्नी को कंफर्टेबल फील कराये। यहां हम कुछ ऐसे टिप्स आपको बता रहें हैं। जिनसे आप अपनी नई पत्नी को अपने घर में कंफर्टेबल फील करा सकते हैं।
1 . उसका कार्य की तारीफ करें
कोई भी लड़की शादी के बाद नए घर में इस बात को लेकर काफी डर में रहती है की कोई भी उसके कार्य में गलती न निकाल दे। अतः एक पार्टनर होने के नाते आप उसके काम की तारीफ करें न की गलती पर उसको डांटे।
2 . अकेला न कराएं महसूस
घर में किसी भी लड़की के लिए काम करना तथा रहना आसा नहीं होता है। ऐसे में आप इस बात का ख्याल रखें की वह अकेला महसूस न करे। अतः आप समय समय पर उसके पास जाकर उसकी मदद के लिए उससे पूछें।
3 . अपने प्रेम का इजहार करें
विवाह के बाद में आप अपनी पत्नी को समय समय पर अपने प्रेम का इजहार कराते रहें। इसके लिए आप अलग अलग तरीकों से उसे आई लव यू कह सकते हैं।
4 . अटेंशन दें
आपकी पत्नी अपने घर को छोड़कर आपके घर आई है। अतः वह आपके घर में कैसा महसूस करती है यह समझना आपके लिए कठिन है। ऐसे में उसको अकेलेपन का महसूस न हो इसलिए आप उसको अटेंशन दें।