Aamrapali Dubey Song: भोजपुरी सिनेमा में एक से बढ़कर एक अभिनेत्रियां मिल जाएंगी, जो रोमांटिक सीन देती है। भोजपुरी डांस में जितनी फुर्ती है, उतनी तो साउथ वाले में भी नहीं है। बॉलीवुड एक्ट्रेस की तुलना में भोजपुरी एक्ट्रेस भरी-पूरी होती है। भोजपुरी एक्ट्रेस का डांस नेचुरल होता है। इनकी अदायगी की दुनिया दीवानी है। साउथ के कुछ कलाकार तो इनके डांस पर रील्स भी बनाते हैं। भोजपुरी इंडस्ट्री में कुछ अभिनेत्रियां तुरुप का इक्का होती है। अक्षरा सिंह और आम्रपाली दुबे की हॉटनेस किसी को भी अपना बना सकती है। डांस में ये सारी हदें पार कर देते हैं।

ये बात तो हम सब जानते है की भोजपुरी सिनेमा की अभिनेत्रिया दिन दोगुनी रात चौगनी तरक्की कर रही है. इन एक्ट्रेस का जलवा बॉलीवुड के एक्ट्रेस से कम बिलकुल नहीं है। जी हाँ असल में भोजपुरी अभिनेत्रियां पॉपुलरिटी के मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस से भी बहुत ज्यादा आगे निकल आयी है. आप सब ने भोजपुरी की सुपरहिट एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे का नाम तो जरूर सुना होगा. जी हाँ वही आम्रपाली दुबे जिन्हे दिनेश लाल यादव यानी की निरहुआ के साथ खूब पसंद किया जाता है. इनका कोई भी गाना या कोई भी फिम्ल बहुत जल्दी सिर्फ इनके नाम से चल जाती है. इनका गाना भी बहुत धमाल मचता है. चलिए आपको इन दोनों के कुछ सुपरहिट सांग बताते है.

Raati Ke Dedh Baje | Dinesh Lal Yadav 'Nirahua', Akshara Singh | Jaan Lebu Ka | Full Movie Song

Bhojpuri dance video

Pawan Singh अक्षरा सिंह का नया रोमांटिक गाना | Akshara Singh | Bhojpuri Songs | Superhit Film

आपकी जानकारी के लिए बता दे खेसारी लाल यादव और आम्रपाली दुबे का सुपरहिट एक गाना है. इस गाने का नाम है ‘टूट जाई पलंग राजा जी’ है. ये गाना इंटरनेट पर सनसनी मचा रहा है. इस गाने में आपको खेसारी लाल और आम्रपाली देखने को मिलेंगे. इस गाने के बोल सुमित सिंह चंद्रवंशी ने लिखा है, और संगीत दिया है छोटे बाबा ने.

Palak Naaz | Pakistani Hot Mujra Dance Performance | Wedding Dance | AHK Studio

वही आम्रपाली की फिल्म है जिसका नाम है ‘सिपाही’. इस फिल्म का गाना है जिसका नाम है ‘कटोरे कटोरे’. इस गाने को भी लोगों ने बहुत प्यार दिया है. इस गाने में आपको कुछ बोल्ड सीन देखने को मिल जाएंगे. इस गाने में आम्रपाली बहुत ही खूबसूरत दिख रही है.

आम्रपाली दुबे और निरहुआ का सबसे रसदार भरा विडियो सांग - देख के कुछ कुछ होने लगेगा