आपको बता दें कि 12 से 18 जनवरी तक ऑटो एक्सपो शुरू होने जा रहा है। रिपोर्ट के अनुसार इस बार ऑटो एक्सपो में कॉन्सेप्ट और इलेक्ट्रिक कारों को प्राथमिक रूप में दर्शाया जाएगा। इसी क्रम में आपको बता दें कि अब किआ भी अपनी E-Car को इसमें प्रदर्शित करने जा रही है। बता दें कि किआ ने अपनी इस कार का नाम कॉन्सेप्ट ईवी 9 रखा है। इस कार का ऑफिशियल टीजर भी जारी कर दिया गया है। यह कार 7 सीटर इलेक्ट्रिक एसयूवी है। कंपनी ने फिलहाल इस कार की लांचिंग के बारे में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।
कॉन्सेप्ट ईवी 9 में ये होंगी ख़ास चीजें
. इस कार की लंबाई 5 मीटर होगी।
. डिजिटल टाइगर फेस फ्रंट ग्रिल इसमें लगी होगी।
. इसमें आपको 77.4 किलोवॉट का बैटरी पैक दिया जाएगा।
. मात्र 5 सैकेंड में 100 किमी. प्रति घंटे की रफ़्तार पकड़ने की सामर्थ्य होगी।
. सिंगल चार्ज में यह कार आपको 540 किमी. की रफ़्तार देगी।
टाटा भी जल्दी लाएगी इलेक्ट्रिक कार
आपको बता दें कि टाटा कंपनी कि ईवी टाटा पंच भी ऑटो एक्सपो में लांच की जा सकती है। इसको लेकर काफी समय से इंतजार किया जा रहा है। टाटा टियागो की लांचिंग के बाद से ही टाटा पंच ईवी को लांच करने के कयास लग रहे थे। अब खबर आ रही है कि टाटा ऑटो एक्सपो में अपनी इस ईवी को शोकेस कर सकती है। आपको बता दें कि टाटा कि इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियों में यह चौथी गाड़ी होगी इससे पहले टाटा नेक्सॉन ईवी, टिगोर और टियागो के ईवी वेरिएंट को लांच कर चुकी है। फिलहाल टाटा कि सबसे अधिक सेल करने वाली गाड़ी टाटा नेक्सॉन है।