बाजार की इस प्रतिस्पर्धा में सभी कार निर्माता कंपनियां एक-दूसरे को टक्कर देने के लिए एक से बढ़कर एक नए फीचर्स के साथ अपनी कारें लांच कर रही है. जोकि एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ आ रही है. जोकि बढ़िया आरामदायक सीट्स और वाजिब कीमत के साथ मार्केट में एंटर हो रही है.

इसी प्रतिस्पर्धा की दौड़ में Hyundai Motors इंडिया भारतीय बाजार में अपनी 7 सीटर कार लाने की तैयारी कर रही है. इस कार का नाम Hyundai स्टारगेजर है. यह कार काफी अच्छे Look और शानदार डिजाइन और किफायती रेंज के साथ मार्केट में आने वाली है. बहुत लंबे समय से भारत में इस कार की टेस्टिंग चल रही है. हो सकता है अगले साल इसको भारतीय बाजार में लांच कर दिया जाए.

ये कार मारुति सुजुकी अर्टिगा, toyota Awanza, किआ कारेन्स, महिंद्रा एक्सयूवी700 और आने वाली बहुत सी कारो को टक्कर देगी. इन सभी कारों की बिक्री बहुत हो रही है.

कार के फीचर्स

हुंडई की इस कार हुंडई स्टार्गेजर की बात करें तो इस कार की डिजाइन और फीचर्स KIA Carens कि तरह Sp2 Platform पर विकसित किया गया है. इसमें स्प्लिट हैंडलैंप आकर्षित करने वाले ग्रिल के साथ होंगे. इसके अलावा इस कार में एलईडी डीआरएल, स्लॉपिंग रूफलाइन और शार्क फिन एंटिना जैसी बहुत सारी खूबियां होगी. इसमें एक बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम होगा जो एप्पल और एंड्राइड ऑटो प्ले सपोर्ट वाला होगा. इसमें अच्छी कनेक्टेड टेक्नोलॉजी के साथ-साथ ऑटोमेटिक AC होगा. इनके अलावा मल्टीपल Airbags होंगे. सबसे मुख्य इसमें एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस होगा. इस कार में एडवांस सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलेंगे.

इस कार का इंजन पावरफुल होगा. जो के 1.5 लीटर व 4 सिलिंडर Naturaly एस्पिरेटिड Petrol Engine के साथ ही 1.5 लीटर Turbo Diesel इंजन देखने को मिलेगा, जो कि 113 bhp की पावर और 145 Nm टॉर्क के साथ साथ ही 113 bhp की पावर और 250 Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। जो कि इस श्रेणी में बहुत शानदार है. इस कार में MPV की लंबाई 4.5 मीटर होगी और Wheel Base 2.79 meter के आसपास होगा. हुंडई स्टार्गेजर कार में 6 Speed Gear होंगे जो जो के आटोमेटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन ऑप्शन में मिलेंगे. तो इन सभी को भी और कारण यह कार इन सभी अपनी श्रेणी की कारों को जबरदस्त टक्कर देगी. अगर आप भी नई सेवन सीटर कार खरीदने की सोच रहे हैं तो कुछ दिन का वेट करें और यह कार खरीदें.