Vivo Y35: विवो भारतीय बाजार में एक से एक मॉडल उपलब्ध करता है. यह विश्वास कंपनी है. विवो के मॉडल्स लाइफ लोंग के लिए जाने जाते है. ऐसा ही एक जबरदस्त मॉडल 15 अगस्त को लॉन्च किया गया है. आजादी के अमृत को विवो के साथ मनाएं.जानिए स्मार्टफोन की पूरी जानकारी.
जानिए स्पेसिफिकेशन
इसमे 6.58 inch का IPS LCD panel मौजूद है.इसमे आपको full HD + resolution मिलेगा. इसमे 90Hz रिफ्रेश रेट स्क्रीन उपलब्ध है.इसमे 680 snapdragon SoC प्रोसेसर है. इसमे 8GB RAM और 256 GB स्टोरेज उपलब्ध है.
जानिए कैमरा
इसमें आपको ट्रिपल रियर कैमरा सेंसर मिलेगा. इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा उपलब्ध है.साथ इसमें 2 मेगापिक्सल का माइक्रो कैमरा उपलब्ध है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा.
जानिए बैटरी
इसमे 5000mAh की बैटरी उपलब्ध है. जोकि 44wफास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.यह OS12, और एंड्राइड 12 पर आधारित है.यह 188g का है. यह 8.28mm चौड़ा है.
जानिए कीमत
इसमे 8GB RAM और 128GB स्टोरेज उपलब्ध है. इसमे IDR 3399000,यानी 18,500 निर्धारित है. इसको दो कलर ऑप्शंस में बाजार में पेश किया जाएगा.एगेट ब्लैक और डॉन गोल्ड. यह 15 अगस्त से बिक्री के लिए तैयार हो जाएगा.Shopee पर इसकी बिक्री की जाएगी.