नई दिल्ली। हमारे यहां हर समाज में शादी की अलग अलग रस्में निभाई जाती हैं, कुछ रस्में तो सामान्य होती हैं, लेकिन कुछ रस्में बड़ी अजीबोगरीब होती हैं। यदि उन रस्मों को देखें तो उसे देख कर हैरानी भी होती है लेकिन हर रस्म का अपना अलग महत्व होता है।
कई जगह तो पानी से भरे एक ही बर्तन में रिंग डाल कर दूल्हा और दुल्हन को खोजने के लिए कहा जाता है, दोनों पूरी शिद्दत से उस रिंग को खोजते हैं, इस रस्म के दौरान एक दूसरे के हाथ टकरा जाते हैं।
शादी की रस्म का एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देख सकते हैं शादी के समय जो रस्में निभाई जा रही है उसमें दूल्हा अपने मुंह में कुछ रख कर दुल्हन को दिखाता है, दुल्हन पहले तो आसानी से उस वस्तु को अपने मुंह से छुड़ाना चाहती हैं, जब सफल नहीं हो पाती है तो जबरन, होने वाले दूल्हे को किस करते हुए उस चीज को छीनने लगती है। इस वीडियो को जिसने भी देखा उसने वीडियो का जम कर लुत्फ उठाया।
इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को ‘wedding_couple_marathi’ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं।