Yamaha RX100: आज भी अगर कोई यामाहा आरएक्स हंड्रेड को सड़क पर देख ले. तो उसपर से नजर हटने का नाम नहीं लेती है. Yamaha RX100 एक ऐसी सालों साल पुरानी दमदार सॉलिड बाइक है. जिसे लोग आज से नहीं बल्कि कई सालों से पसंद कर रहे हैं.
वर्तमान समय की बात करें तो. यामाहा आरएक्स हंड्रेड के लुक को युवा लोग काफी पसंद कर रहे हैं. और इसकी सेल्स में भी काफी बढ़ोतरी देखी जा रही है. इसकी बढ़ती लोकप्रियता और सेल्स के आंकड़ों में बढ़त को देखते हुए. अब कंपनी द्वारा आरएक्स हंड्रेड एक नई धुआंधार लुक में पेश होने वाली है.
जी हां दोस्तों अब आप यामाहा आरएक्स हंड्रेड का नया अपडेटेड वर्जन सड़कों पर फर्राटे भरते देखेंगे. इस नई Yamaha RX100 में आपको मिलने वाली है. पहले से ज्यादा दमदार और सॉलिड बॉडी साथ ही साथ इसमें मिलेंगे कई सारे बेहतरीन और शानदार फीचर्स और स्पेसिफिकेशन. आइए विस्तार से बताते हैं इस अपडेटेड Yamaha RX100 में क्या क्या फीचर्स और स्पेसिफिकेशन मिलेंगे.
New Yamaha RX100 Features
आपको बता दें, इस नई यामाहा मैं आपको कई सारे स्मार्ट, डिजिटल फीचर्स मिलने वाले हैं. डिजीटल फीचर्स के तौर पर इसमें आपको AB Break System, LCD Monitor System, Cruise Control आदि जैसे सभी डिजिटल फीचर दिए गए हैं.
New Yamaha RX100 Engine
इस नई Yamaha RX100 इंजन की बात करें तो. इसमें आपको 98सीसी वाला एयर कूल्ड इंजन मिलेगा. ये इंजन सिंगल सिलेंडर इंजन है. जो की Gasoline 7 पोर्ट टार्क है. इसकी पावर 11 PS @ 7500 rpm Max Torque पॉवर 10.39 Nm @ 6500 जेनरेट करेगी.
New Yamaha RX100 Price
नई Yamaha RX100 की कीमत की बात करें तो. इसकी संभावित कीमत लगभग 1,50,000 रूपये हो सकती है. फिलहाल अभी आधिकारिक तौर पर इसकी कीमतों का खुलासा नहीं किया गया है. जैसे ही इस नई यामाहा आरएक्स हंड्रेड को भारतीय बाजार में उतारने का फैसला कर दिया जाएगा. उसके बाद ही इसकी कीमतों की पुष्टि होगी.i