खूबसूरती में नीता अंबानी को मात देती है आंनद महिंद्रा की पत्नी अनुराधा, हॉटनेस और सादगीआपको कर देगी घायल, देखे तस्वीरें आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) नई दिल्ली। दुनिया भर में सबसे प्रसिद्ध भारतीय उद्योगपतियों में से एक मुकेश अंबानी जहां अपनी राजसी ठाठबाठ के लिए जाने जाते है। तो वही आनंद महिन्द्रा भी अपने काम से कम वायरल वीडियो और ट्वीट्स के लिए काफी जाने जाते है। इन दोनों ये दोनों उधोगपति अपनी पत्नियों के लेकर चर्चा में है। जहां मुकेश अंबानी की पत्नि अपनी मंहगी लाइफस्टाइल को लेकर चर्चा में बनी रहती है तो वही अब अपनी सादगी से खूबसूरती में नीता अंबानी को भी मात दे रही है भारतीय अरबपति महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन की पत्नि अनुराधा महिंद्रा।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आनंद महिंद्रा अपने आइडिया के लिए जाने जाते हैं. वह पब्लिक और पर्यावरण से जुड़े समस्याओं के निदान करने के लिए अक्सर सामने आते हैं। लेकिन आनंद महिंद्रा को सपोर्ट करने वाली उनकी पत्नी अनुराधा महिंद्रा (Anuradha Mahindra) को शायद ही आप जानते होगें।
अनुराधा महिंद्रा (Anuradha Mahindra) सोशल मीडिया से दूर रहती है वह लग्जरी लाइफस्टाइल मैगजीन Verve की फाउंडर हैं। मुंबई में जन्मी और पली-बढ़ी अनुराधा ‘मैन्स वर्ल्ड’ मैग्जीन की सह-संस्थापक भी हैं। अनुराधा महिंद्रा के साथ आन्नद की शादी किसी फिल्मी कहानी से कम नही है। पढ़ाई के दौरान उनकी मुलाकात आनंद महिंद्रा से हुई। तब आनंद इंदौर में अपने ग्रैजुएट प्रोग्राम के लिए एक स्टूडेंट फिल्म बना रहे थे, तब अनुराधा साइकोलॉजी की स्टूडेंट थीं.
दोनों में बाते हुई फिर दोस्ती इसके बाद प्यार हो गया और बाद में आनंद ने अनुराधा को अपनी दादी की अंगूठी को उपहार में देकर बेहद ही रोमांटिक अंदाज से शादी के लिए प्रपोज कर दिया। आज अनुराधा इस अंगूठा को अपना पसंदीदा जौहरी का टुकड़ा मानती हैं. अनुराधा से शादी करने के लिए, आनंद ने एक सेमेस्टर की छुट्टी ली और बाद में यह जोड़ी संयुक्त राज्य अमेरिका चली गई. अमेरिका में, अनुराधा ने बोस्टन विश्वविद्यालय से कम्युनिकेशन में डिग्री हासिल की.