नई दिल्ली। कठिन से कठिन कामों को असान बना देने वाला टैलेंट हमारे देश के असावा कही और नही मिल सकता। बिना किसी पढ़ाई के इंजनियर का काम करना गांव के लोगों के ले हसीं खेल कता काम होता है। तभी तो भारत में ऐसी कई जगह है जहां पर बिना किसी संसाधन के कलाकरों ने गांव के लिए घर बैठे बिजली बना डाली है। इतना ही नही घर पर रखी बाइक को फोर व्हीलर में तब्दील करके आज के वैज्ञानिकों के एक बड़ी मात दी है।
इसी के बीच सोशल मीडिया पर ऐसा की कारनामे का वीडियो सामने आया है जिसमें की युवा नही बल्कि एक 80 साल के बुजुर्ग ने साइकिल को नया लुक दिया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है। इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहे इस अनोखे वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। इसमें एक बुजुर्ग व्यक्ति डबल डेकर साइकिल चलाता हुआ दिख रहा है। इस वीडियो में बुजुर्ग व्यक्ति को डबल डेकर साइकिल में देखकर लोग काफी हैरान हो रहे हैं।
कैप्शन..?
— Sanjay Kumar, Dy. Collector (@dc_sanjay_jas) May 30, 2023
☺️ pic.twitter.com/GwZyW4Crkf
अभी तक सड़को पर आपने डबल डेकर की बसें ही देखी होंगी, लेकिन इस वीडियो में आपको पहली बार डबल डेकर वाली साइकिल देखने को मिलेगी। ये डबल डेकर साइकिल काफी ऊंची है जिसको आप वीडियो में एक बुजुर्ग द्वारा चलाते हुए देख सकते हैं। वीडियो में देखकर लगता है कि इस तरह की साइकिल पर चढ़ना आसान नहीं होगा लेकिन इसको बुजुर्ग व्यक्ति को काफी आसानी से चलाते हुए दिखाई दे रहा है।
बुजुर्ग व्यक्ति का वायरल वीडियो हुआ
बुजुर्ग व्यक्ति का साइकिल चलाने का ये वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है और काफी लोग इस पर तरह-तरह के कमेंट कर रहें हैं, किसी ने पूछा ये बुजुर्ग व्यक्ति साइकिल से नीचे कैसे उतरेंगे, तो वहीं कई लोगों ने इस तरह की साइकिल के बारे में पूछते हुए कहा कि आखिर इस साइकिल को बनाने की क्या आवश्यकता थी। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एटलस के फ्रेम को काट कर एक दूसरी साइकिल में जोड़ा गया है।