Haryanvi Dance: गोरी नागोरी का डांस देखकर आपका भी लाइव देखने का मन करेगा। दर्शकों की डिमांड पर गोरी नागोरी किसी भी हद तक जा सकती है। गोरी नागोरी का हरियाणवी और राजस्थानी गानों पर डांस काफी वायरल होता है। डांस वीडियो में सपना चौधरी और सुनीता बेबी का बाद गोरी नागोरी का ही नंबर आता है। गोरी नागोरी ने अपनी काबिलियत और अभिनय के दम पर बिग बॉस में भी एंट्री पाई थी। गोरी नागोरी की फैन फॉलोविंग काफी अच्छी है। गोरी नागोरी को देखने के लिए बूढ़े भी कई किलोमीटर तक पैदल चल लेते हैं।

Gori nagori dance video

गोरी नागोरी के डांस को लोग काफी पसंद करते हैं। इसके डांस को देखने के लिए लोग काफी दूर दूर से आते हैं। आपको बता दें की गोरी नागोरी असल में राजस्थान के नागौर से हैं लेकिन अपने बेहतरीन डांस की बदौलत इन्होने अपना झंडा हरियाणवी डांस इंड्रस्टी में मजबूती के साथ गाड़ रखा है। गोरी नागोरी के प्रोग्राम के शुरू होने से पहले ही चारों और लोगों की भारी भीड़ जमा हो जाती है तथा डांस प्रोग्राम के शुरू होते ही लोग मदहोश नजर आने लगते हैं।

Gori Nagori ka बढ़ रहा है क्रेज

गोरी नागोरी के डांस का क्रेज अब लगातार बढ़ता जा रहा है। यही कारण है की इनके प्रोग्राम भी अब काफी होने लगे हैं। आपको बता दें की गोरी एरोबिक्स तथा बेली डांस में अपनी अच्छी पकड़ रखती है। जिसका उन्हें डांस के दौरान अच्छा लाभ मिलता है और वे जबरदस्त स्टेप्स को डांस के दौरान आसानी से इस्तेमाल कर पाती हैं। गोरी के इस डांस को देखकर लोग काफी मदहोश हो जाते हैं। काफी लोगों का मानना है की सपना चौधरी को डांस के मामले में गोरी ही टक्कर दे सकती है।

वीडियो हुआ वायरल

इस समय गोरी नागोरी का एक डांस वीडियो काफी देखा जा रहा अहइ। इस वीडियो को काफी लोग लाइक कर रहें हैं तथा बड़ी संख्या में लोग इसको शेयर भी कर रहें हैं। वीडियो में आप गोरी नागोरीको गले में दुपट्टा डालें डांस करते देख सकते हैं। गोरी नागोरी एकदम जबरदस्त परफॉर्मेंस दे रही हैं। दर्शक लोग भी उनके डांस को देखकर काफी खुश नजर आ रहें हैं।