रश्मि देसाई टीवी इंड्रस्टी की मशहूर एक्ट्रेस हैं और वे बिग बॉस 13 की कंटेन्टेस्ट भी रहीं हैं। रश्मि सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। अभिनय के लिए रश्मि भारी भरकम रकम चार्ज करती हैं। आपको बता दें कि रश्मि कई हिट सीरियल दे चुकी हैं लेकिन उनको उतरन नामक सीरियल से काफी प्रसिद्धि मिली है।
इसके बाद वे “दिल से दिल तक ” सीरियल में भी नजर आई। जानकारी दे दें कि रश्मि भोजपुरी जगत में भी अच्छा काम कर चुकी हैं। लोग उन्हें काफी पसंद करते हैं। आज भी लोग उनके वीडियो काफी शोक से देखते हैं।
वायरल हो रहा है गाना
इस समय रश्मि का एक पूर्णा भोजपुरी गाना काफी वायरल हो रहा है। इस गाने में रश्मि का लुक देखकर ही आपको समझ आ जाएगा की यह काफी पुराना गाना है। इस गाने का टाइटल चढ़ल जवानी रसगुल्ला’ है।
यह गाना काफी देखा जा रहा है। लोग इस गाने को बार बार देखने को मजबूर हो रहें हैं। इस गाने में रश्मि दमदार ठुमके लगाती नजर आ रहीं हैं। शुरूआती दौर में भी यह गाना लोगों ने काफी पसंद किया था। इस गाने को T-Series Hamaar Bhojpuri चैनल पर अपलोड किया गया है।
2003 में आया था गाना
आपको बता दें कि इस गाने को अब तक 1. 6 करोड़ से भी ज्यादा बार लोगों ने देखा है। फिल्म ‘Balma Bada Naadan’ से इस गाने को लिया गया है और इसको कल्पना ने अपनी आवाज दी है। गाने के लिरिक्स विनय बिहार ने लिखें हैं तथा संगीत धनंजय मिश्रा ने दिया है।
इस गाने में आप ब्लैक साड़ी पहने रश्मि को अदाएं बिखेरते हुए देख सकते हैं। इस गाने को 2013 में रिलीज किया गया था। वीडियो में रश्मि ने जबरदस्त रोमांटिक सीन दिए हैं जो किसी का भी मूड बनाने के लिए काफी हैं।