इन दिनों भारतीय क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका दौरे पर है और टी 20 मैच खेला जा रहा है। इस टी 20 सीरीज में भारतीय टीम ने पहली ही मैच में 61 रन से जीत अपने नाम दर्ज कर ली है। जिसमे संजू सैमसन ने तूफानी पारी खेलकर भारतीय को जीत दिलवाने में मदद की। वही दूसरी तरफ रवि बिश्नोई और वरुण चक्रवती की धाकड़ गेंदबाजी से साउथ अफ्रीका टीम महज 141 रन में सिमटती हुई अजर आई।

लेकिन इस मैच के दौरान एक घटना बनी जो काफी वायरल हो रही है। घटना का वीडियो भी सोशल मिडिया पर जमकर ट्रेंड कर रहा है।

हार्दिक पंड्या को पड़ा छक्का

दरअसल इस मैच में हार्दिक पंड्या को एक ओवर में दो लगातार छक्के का सामना करना पड़ा। जिसमे से एक छक्का तो ऐसा था जो हार्दिक पंड्या के साथ लोगो को भी याद रहेगा। हार्दिक पंड्या जब गेंदबाजी करने आये तब साउथ अफ्रीका टीम से गेराल्ड कोएत्जी बेटिंग कर रहे थे। गेराल्ड कोएत्जी ने हार्दिक पंड्या की 16वीं ओवर में चौथे और पांचवी गेंद पर दो लगातार छक्के जड़े। जिसमें से एक छक्के पर गेंद स्टेडियम के बाहर रोड साइड चली गई।

इस गेंद को कैमरामैन ने फ़ॉलो किया तो गेंद रोड पर जाती हुई नजर आई। रोड पर एक शख्स ने गेंद को उठाया और भागने लगा। इसे देख भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने कमेंट्री करते हुए कहा की ‘अरे वापस कर दो भाई, बहुत महंगी है गेंद’। इस घटना का वीडियो इन दिनों तेजी से सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है।

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत की  हुई जीत

हालांकि यह मैच सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में खेला जा रहा है। जिसमे साउथ अफ्रीका की टीम पहले ही टी 20 में 17.5 ओवर में 141 रन में सीमट गई। इस मैच में भारत ने 61 रन से अपने नाम जीत दर्ज करवाई।