इंटरनेट पर दिनेश लाल यादव( Dinesh Lal Yadav) उर्फ निरहुआ (Nirahua) के एक सुपरहिट फिल्म निरहुआ हिंदुस्तानी टू का एक गाना इंटरनेट पर काफी दर्द मचाए हुए हैं। इस गाने ने हर किसी की दिल की धड़कन बढ़ा कर रख दी है। वैसे तो निरहुआ हिंदुस्तानी 2 पिक्चर अपने समय में काफी ज्यादा हिट रहा है। इस पिक्चर को दिनेश लाल यादव, अम्रपाली दुबे और संचिता बनर्जी (Sanchita Banerjee) पर फिल्माया गया है। फिल्म जितना ज्यादा मजेदार है । उससे कई ज्यादा रोमांटिक यह सॉन्ग है। इस गाने ने सभी फैंस की रात की नींद चुरा ली है।
निरहुआ और संचिता बनर्जी पर फिल्माया गया यह रोमांटिक गाना। इन दिनों इंटरनेट पर काफी ट्रेंड कर रहा है। हर किसी ने इसको काफी पसंद किया है। गाने में संचिता बनर्जी और निरहुआ ने अपने डांस और रोमांस से आग लगा दी है। लाल रंग की साड़ी में संचिता बनर्जी की अदाएं हर किसी को घायल कर रही है।
वही सुहागरात मनाने वाला यह वीडियो इंटरनेट पर धमाल मचाए हुए हैं। वीडियो में आप देख सकते है। किस तरीके से निरहुआ संचिता बनर्जी के आसपास मंडराते हुए चुम्मा लेने की कोशिश करते है,और वह उनसे भागती फिरती हैं। यह वीडियो काफी मजेदार है। गाने के बोल चुम्मा चपकावा मिली झुलनी हटा के( Chumma Chapkauwa Mili Jhulani Hata Ke ) जो की इन दिनों इंटरनेट पर गदर मचा करके रख दिया हैं। गाने के खुद निरहुआ और खुशबू जैन ने मिलकर गया हैं। इस गाने में संचिता और निरहुआ सुहागरात मनाते नजर आ रहें हैं। देखे ये वायरल वीडियो।